स्विटजरलैंड नहीं अब MP के इस शहर में दिखेगी आपको ट्यूलिप फूलों की बहार

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

ग्वालियर. अगर आप ट्यूलिप फूलों की बहार देखना चाहते हैं तो स्विटजरलैंड या कश्मीर जाने की जरूरत नहीं. आप अगर मध्य प्रदेश में हैं तो अब ये बहार ग्वालियर में आपका स्वागत करेगी. ग्वालियर प्रदेश में पहला टयूलिप गार्डन तैयार हो रहा है. कश्मीर की वादियों की शान कहा जाने वाला ट्यूलिप का फूल अब ग्वालियर में भी खिलने लगेगा. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के बाद अब ग्वालियर ऐसा शहर होगा जहां ट्यूलिप फूल खिलेंगे.

ग्वालियर के गांधी पार्क और जल विहार में टयूलिप गार्डन तैयार हो चुके हैं. यहां करीब 1500 पौधों को रोंपा जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो संक्रांति के बाद आपको ग्वालियर के इन बगीचों में ट्यूलिप के फूल खिलते नजर आएंगे.

ग्वालियर शहर के जल विहार और गांधी पार्क में ट्यूलिप गार्डन बनने जा रहे हैं. नगर निगम ने टयूलिप गार्डन के लिए गांधी पार्क और जलविहार में जमीन की निराई गुड़ाई कर दी है. दोनों जगह करीब 300 वर्ग फीट एरिया में ट्यूलिप गार्डन तैयार होगा. गार्डन में 1500 पौधे लगाए जाएंगे. 6 इंच की दूरी से लगने वाले पौधे 15 जनवरी के आसपास फूल से लदने शुरू होंगे.

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के बाद ग्वालियर
नोडल पार्क अधिकारी रोहित तिवारी ने बताया कि गांधी पार्क और जल विहार में ट्यूलिप के पौधे लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. एक-दो दिन में पौधे आने के साथ ही जमीन में पौधे रौंपने का काम शुरू हो जाएगा. ट्यूलिप के गार्डन अभी तक कश्मीर में ही नजर आते हैं. कश्मीर के बाद हिमाचल के पालमपुर और उत्तराखंड में भी ट्यूलिप के गार्डन तैयार हुए हैं. लेकिन अब ग्वालियर में ट्यूलिप गार्डन बनने जा रहा है. ग्वालियर का ट्यूलिप गार्डन मध्य भारत से लेकर दक्षिण तक एकमात्र गार्डन होगा.

दुनियाभर के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप 
दुनिया भर में ट्यूलिप की 150 से ज्यादा प्रजातियां और 3000 से ज्यादा किस्म पायी जाती हैं. तुर्की और अफगानिस्तान में ट्यूलिप को राष्ट्रीय पुष्प का दर्जा हासिल है. भारत में सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन श्रीनगर (कश्मीर) में है. ट्यूलिप का फूल बसंत और गर्मी की शुरुआत में ही खिलता है. ट्यूलिप सैलानियों के लिए भी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहता है. टयूलिप गार्डन देखने के लिए लोग विदेशों तक जाते हैं. ट्यूलिप की खुशबू और खूबसूरती इसकी बड़ी विशेषता है. यह फूल हमेशा रोशनी की तरफ झुकता हुआ नजर आता है. हॉलीवुड से लेकर भारतीय हिंदी सिनेमा में भी ट्यूलिप गार्डन में कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हुई है. सिलसिला, लम्हे, प्रेमरोग सहित नामी हिंदी फिल्मों के गानों की शूटिंग ट्यूलिप गार्डन में हुई है.

Leave a Reply