March 17, 2025

इमरती देवी ने कमलनाथ की मां-बहन को कहा ‘आइटम’, वीडियो वायरल

0
madhya-pradesh-item-politics-imarati-devi-viral-video-kamalnath-mplive

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2020,

मध्य प्रदेश की सियासत में ‘आइटम’ को लेकर बवाल जारी है. दरअसल, एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था. अब इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कमलनाथ की मां और बहन को आइटम कहती नजर आ रही हैं.

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णनन ने लिखा, ‘छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के ‘वरिष्ठ’ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिये इमरती देवी के ‘मधुर’ वचन.’

वीडियो में क्या है
प्रमोद कृष्णनन की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी कह रही हैं, ‘वह (कमलनाथ) बंगाली आदमी है, मध्य प्रदेश आया, सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए. उस व्यक्ति को बोलने की सभ्यता नहीं है, क्या ही कहा जाए, वह मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से पागल हो गए हैं. पागल बनकर पूरे मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं.’

https://twitter.com/AcharyaPramodk/status/1318772278578929671

इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी आगे कह रही हैं, ‘वह (कमलनाथ) बंगाली आदमी है, मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन आइटम होंगी, कमलनाथ की, हमें यह पता थोड़ी है.’

कमलनाथ से चुनाव आयोग ने मांगी सफाई
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा है. गौरतलब है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के डाबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.

इस दौरान कमलनाथ ने मंच से कहा कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed