इंदौर : ऑनलाइन गेम में हारने पर 11 साल के लड़के ने 10 साल की बच्ची को मार डाला

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

इंदौर, 08 सितंबर 2020,

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम में हारने पर 11 साल के एक लड़के पर ऐसा पागलपन सवार हो गया कि उसने 10 साल की लड़की हत्या कर दी. बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी लड़के को ऑनलाइन गेम में बार-बार मात दे रही थी. इससे लड़का कथित रूप से इतना चिढ़ गया कि उसने पत्थर से बच्ची का सिर कुचल दिया.

ये घटना इंदौर के लसुड़िया इलाके की है. वारदात के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने वाली है.

इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि आरोपी लड़का बच्ची को अपने घर के पास ले गया और उसका सिर पत्थर से कुचल दिया.

चूहे को लेकर भी हुई थी लड़ाई

वही समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लड़के को शक था कि बच्ची ने उसके एक चूहे को मार दिया है. इससे बच्चा काफी नाराज था. पुलिस के मुताबिक बच्ची पांचवीं कक्षा की छात्रा थी. डीआईजी ने कहा कि लड़के का वार इतना जोरदार था कि बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि एक बहस के बाद बच्ची ने उसके चूहे को मार डाला है.

डीआईजी मिश्रा ने कहा कि बच्ची मोबाइल गेम में हमेशा उसे हरा दिया करती थी, इसे लेकर बच्चे के मन में कुंठा रहा करती थी. पुलिस अब लड़के को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है.

 

Leave a Reply