MP: विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारी, कांग्रेस हर जिले में निकालेगी पदयात्रा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की स्थिति साफ होने के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और एमपी के सह-प्रभारी सीपी मित्तल ने प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों, संगठन प्रभारी और सेवादल के पदाधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में अगस्त में प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर भी चर्चा हुई.

एआईसीसी के सह-प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी देश के सभी जिलों में 9 से 15 अगस्त तक 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें इस यात्रा में याद किया जाएगा. मित्तल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है. कांग्रेस उनका भी स्मरण करेगी.

मित्तल का दावा- मजबूत है संगठन
संगठन की मजबूती को लेकर मित्तल ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत है, तभी हम बड़े आयोजन कर रहे हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मित्तल ने कहा कि बीजेपी के राज में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं और महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. इसके खिलाफ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी. गौरतलब है कि पीसीसी में हुई बैठक में देवास, शाजापुर, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले के जिला अध्यक्ष, सेवादल के पदाधिकारी मौजूद थे.

कांग्रेस ने किया 5 निगम पर कब्जा
बता दें, हाल ही में प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने प्रदेश की 16 नगर निगमों में से 5 सीटें जीत लीं. बीते चुनाव में कांग्रेस के पास एक भी नगर निगम नहीं थी. वहीं, 10 जिला पंचायतों पर भी पार्टी जीतने में सफल रही. लेकिन,चुनावों में बीजेपी ने फिर भी कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के सामने 2023 विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मजबूत संगठन से लोहा लेना बड़ी चुनौती होगा. लिहाजा, कांग्रेस अभी से जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है.

Leave a Reply