19 बच्चों का वर्षों से यौन शोषण कर रहा था मौलाना, हुआ गिरफ्तार
Updated: June 2, 2019,
केरल पुलिस ने 19 से ज्यादा बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. 63 वर्षीय मौलाना युसूफ केरल के कोट्टायम के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है. आरोप है कि मौलाना पिछले कुछ सालों से कई बच्चों को हवस का शिकार बना रहा था.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, थालयोलपरम्बु पुलिस ने महाल्लू समिति, मस्जिद के कार्यकारी निकाय की शिकायत के बाद मौलाना पर कार्रवाई की. इस समिति की देखरेख में ही मदरसा का संचालन होता है. इससे पहले पीड़ित बच्चों के माता-पिता शिकायत दर्ज नहीं करा पाए थे, जिसके कारण युसूफ पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी.
हालांकि गिरफ्तारी के बाद युसूफ ने कबूल किया है कि जब वह 25 साल का था तबसे बच्चों का यौन शोषण कर रहा है. उसने यह भी दावा किया कि जब वे बच्चा था, तब उसका भी यौन उत्पीड़न किया गया था.
पुलिस ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बचपन में उसके साथ बलात्कार किया था, उसने उसकी बेटी का बलात्कार करके उससे बदला लिया था. युसूफ को ऐसा लगता था कि वह ऐसा करता रहेगा और पकड़ा नहीं जाएगा. क्योंकि बच्चों को यौन शोषण और कानूनी कार्रवाईयों का ज्ञान नहीं होता है. शुरुआत में महल्लू समिति के लोग भी पुलिस शिकायत से हिचकिचा रहे थे. लेकिन, बाद में कार्रवाई का फैसला लिया गया.