September 11, 2025

हार गए उद्धव ठाकरे, ‘टीम शिंदे’ के पास अब शिवसेना के 39 विधायक

0
maharashtra-crisis-uddhav-thackeray

Updated: 23 जून, 2022,

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियायी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार की रात मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़कर अपने पारिवारिक आवास मातोश्री चले गए. पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच उद्धव अपने बेटे आदित्य और परिजनों के साथ मातोश्री पहुंचे, जहां उनका फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. शिवसैनिक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में वे मातोश्री के बाहर उतर गए और कार्यकर्ताओं  का अभिवादन किया. इधर, पार्टी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं. धीरे-धीरे उनका पलड़ा भारी होता जा रहा है, जिससे स्थिति के और ज्यादा खराब होने की संभावना बनी हुई है.

क्या महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी? सवाल इसलिए उठ रहा क्योंकि ‘टीम शिंदे’ में शिवसेना के 39 विधायक हो गए हैं. दलबदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्यता का सामना किए बिना पार्टी तोड़ने के लिए शिंदे को 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी. बुधवार की रात तीन निर्दलीय और एक शिवसेना विधायक नितिन देशमुख महाराष्ट्र वापस आ गए थे. ऐसे में उनसे पास 31 विधायक ही बचे थे.

सूत्रों की मानें तो रात को चार शिवसेना विधायक और जुड़ गए, जिससे संख्या 35 हो गई. वहीं, गुरुवार की सुबह दीपक केसरकर, मंगेश कुडालकर आशीष जायसवाल  और सदा सरवणकर टीम शिंदे में जुड़ गए , जिससे संख्या 39 हो गई. अब एमवीएस सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed