Maharashtra Politics : संजय राउत का दावा- अजित पवार CM बनने जा रहे हैं, शिंदे से छिन जाएगी गद्दी
July 03, 2023
Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा दावा, अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत ने कहा, ‘ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, NCP को भी तोड़ दिया. कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है… अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.’
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार और राकांपा के अन्य विधायकों का शिंदे नीत सरकार में शामिल होने को डकैती बताया है. पवार ने कहा, ‘…यह गुगली नहीं, डकैती है. यह आसान चीज नहीं है. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने पार्टी पर जो आरोप लगाए थे…अब (उन्होंने) उनमें से कुछ को आरोपों से दोषमुक्त करने का महत्वपूर्ण काम किया है.’
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम से पता चलता है कि कोई ‘क्लीन बोल्ड’ हुआ है. उन्होंने यह भी कहा, ‘यह हिट विकेट है.’ शरद पवार के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मेरे बजाय, पवार के भतीजे (अजित पवार) उनकी गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए.’