Mangubhai Patel Health: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती

Updated at : 27 Aug 2024
Mangubhai Patel Health Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सोमवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें राजधानी भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की ओर से उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल को वायरल फीवर हो गया है. इधर एम्स में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
राज्यपाल के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उनकी तबीयत की जानकारी ली. हालांकि, अभी तक उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. एम्स में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के इलाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
आक्सीजन सपोर्ट पर भी रखे गए थे मंगूभाई पटेल
गौरतलब है कि मंगूभाई पटेल को अगस्त 2022 में भी बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय भी डाक्टरों ने वायरल बताया था. उन्हें कुछ समय के लिए आक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था.