September 11, 2025

मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के टी-टॉक्स में पैरा स्विमर सत्येंद्र ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित

0
tempFileForShare_20210112-193343

12 Jan 2021,

भोपाल : मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विक्रम अवार्ड द्वारा सम्मानित पैरा स्विमर सत्येन्द्र सिंह लोहिया ने टी-टॉक्स में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। टी-टॉक्स का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कैटलीना चैनल पार करने वाले पहले एशियाई तैराक से सवाल पूछे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एवं  प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित देश के जाने माने तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर इंजी. गौरव तिवारी, वाइस चांसलर डॉ. अरूण कुमार पाण्डेय, डीन डॉ. संदीप बैनर्जी, मानसरोवर डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. गुरूदत्त नायक, मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अनुराग सिंह राजपूत, ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम तो हर विष्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है, लेकिन इसके साथ सोचने और बोलने का अवसर यदि किसी शिक्षा संस्थान में मिले तो वह संस्थान शिक्षा के मंदिर समान है और यह अवसर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा हमेशा ही विद्यार्थियों को दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अलावा अपने भीतर मानव सेवा और जीवन जीने की कला सीखने की ललक का होना अत्यधिक जरूरी है।

 
इसी कड़ी में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर गौरव तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा टी-टॉक्स की एक सिरीज का शुभारंभ किया गया है, जिसमें  हम लगातार विद्यार्थियों को जानी मानी हस्तियों से रूबरू होने का अवसर देते रहेंगे। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे बीच आज ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपनी कमज़ोरी को ही अपनी ताकत बनाते हुए जीवन में एक बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया है। जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी अपनी तैराकी से विश्व में भारत का नाम रोशन किया। ऐसे व्यक्तिव्य का मार्गदर्शन हर विद्यार्थी को मिलना चाहिए, जिन्होंने स्वयं स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्ष मानते हुए हर चुनौती का सामना किया।

tempFileForShare_20210112-193303
टी-टॉक्स में कृषि विभाग की सहायक प्राध्यापिका साक्षी भारद्वाज ने सत्येन्द्र सिंह का इंटरव्यू लिया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने भी प्रश्न पूछे। इस दौरान कृषि विभाग के डीन डॉ. संदीप बैनर्जी, एच.ओ.डी. डॉ. सतीष शर्मा, डॉ. प्रज्ञा सौरभ, संदीप धनवाने, मेघा भार्गव, मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डीन मनीषा राठी, डॉ. विष्णु कुमार मित्तल, प्रो. वैद्य उमापति व्यास, डॉ. मोहन बबन डॉगू, डॉ. प्रमोद चौधरी, डॉ. किषोरी यादव, डॉ. अमित जगताप, सियाराम के प्राचार्य डॉ. भरत चौरागड़े प्रो. डॉ. सनमती कुरूडवाडे़, डॉ. सत्वषीला थोरात, डॉ. अम्रुता जगताप, डॉ. मोनिका यादव, डॉ. समीर जोनडाले एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सचिन जैन सहित सागर सिंह, हिमांशु पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed