March 26, 2025

आज लॉन्च होगी Maruti की सबसे सस्ती कार S-Presso

0
maruti-suzuki-s-presso-launch-mplive

Updated: 30 Sep 2019,

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी आज अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक ‘S Presso’ को भारतीय बाज़ार में लांच करेगी. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस S Presso का मुकाबला रेनो की क्विड से होगा. कंपनी की यह कार BS6 उत्सर्जन मानकों पर होगी. इस कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 4 लाख रुपये होने की उम्मीद है. एंट्री लेवल श्रेणी की इस कार के साथ मारुति को उम्मीद है कि कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब होगी. 4 मीटर से छोटी कारों के बाज़ार में इस नए मॉडल से त्योहारी मौसम के दौरान मारुति सुस्त पड़ी कार बिक्री को बढ़ाने की कोशिश करेगी.

चार ट्रिम लेवल – स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi+ के अलावा मारुति अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक को कुल 9 वेरिएंट्स में उतारेगी. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स भी मिलेगा. इस कार में नए सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

 मारुति सुजुकी ‘S Presso’ को उन युवाओं को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है जो पहली बार कार खरीदने वाले हैं. कार के डिजाइन को इस तरीके से रखा गया है कि यह सामने से देखने में मिनी SUV जैसी लगती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed