Nikay Chunav 2022: मऊ नगर निकाय चुनाव के लिए एके शर्मा ने जनता से की अपील

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 14 Nov 2022

Mau News: मऊ (Mau) में नगर निकाय चुनाव  (Nikay Chunav 2022) से पहले कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस बार कमर कस लीजिए और यह गलती मत करिएगा कि सत्ता गलत हाथों में चली जाए, यह आपकी और हमारी जिम्मेदारी है. अगर आप गलत हाथों में सत्ता देंगे तो उसका परिणाम गलत आना ही आना है. आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मऊ नगर निकाय के चुनाव की शुरुआत मैं मऊ से ही कर रहा हूं. उन्होंने जनता से कहा कि आपने यहां पर ऐसे लोगों के कामों को देखा है और परखा है जो 15, 20 या 25 साल से यहां पर काबिज है, लेकिन यहां सड़कें खुदी रहती हैं और सड़कों में गड्ढे रहते हैं.

‘बबूल लगाया है तो कांटे तो चुभेंगे ही’
इसके अलावा एके शर्मा ने कहा कि जो सरकार फंड देती है और जो राजस्व आता है उन पैसों का दुरुपयोग होता है. उन्होंने कहा कि तमाम निकायों की मैं दशा देख रहा हूं, मैं खुद वहां पर खड़े रहकर नालियों की सफाई करवा रहा हूं और नहीं चाहता कि हमारे शहर की नालियां गंदगी से बजबजाती रहें. इसके पीछे का कारण यह है कि हमने सही लोगों को सही कुर्सी पर नहीं बैठाया. उन्होंने मौके पर जनता को कहा कि राजनीति में बबूल का पेड़ लगाकर आम के फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए. बबूल लगाया है तो कांटे तो चुभेंगे ही.

‘भारत कर रहा विकास’
एके शर्मा ने कहा कि भारत के विकास का डंका हमें नहीं बल्कि पूरे विश्व को दिखाई पड़ रहा है. सभी देशों के अध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के विकास की व्यवस्था का लोहा मान रहे हैं. सब लोग अपने दांतो तले उंगली दबा रहे हैं कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है. 2 साल कोरोना में निकल गए, खिलाड़ियों को नौकरी देने की जो बात थी उसे मैंने संज्ञान लिया है और इसके लिए व्यवस्था की जाएगी. हमारी विकास की यात्रा कोरोना के कारण रुक गई थी, व्यवसाय चौपट हो गया और बहुत सारे लोगों की नौकरिया छूट गई. इस तरह का कुप्रभाव सभी देशों पर पड़ा और भारत पर भी पड़ा. इसके बावजूद भारत आर्थिक प्रगति कर रहा है.

Leave a Reply