March 26, 2025

MP के इस जिले में मिला है लाखों टन सोने का भंडार

0
millions-of-tonnes-of-gold-mine-found-in-singrauli-district-of-mp

Updated: 

सिंगरौली जिले की पहचान देश भर में उर्जाधानी के रूप में हैं। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सिंगरौली की अलग पहचान है। अब सिंगरौली की धरती ब्लैक डायमंड के बाद जल्द ही सोना भी उगलेगी। सोने के भंडार मिलने की वजह से जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा होगा। जीएसआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सिंगरौली में सोने का भंडार है। यहां जमीन के अंदर 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क हैं। कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद एमपी सरकार जल्द ही इस सोने के भंडार की निलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। इस खबर के बाद जिले के लोगों में खुशी का माहौल है।

बिजली और कोयला उत्पादन के लिए मशहूर

NBT

अभी तक सिंगरौली देश भर में बिजली और कोयला उत्पादन के लिए पहचाना जाता है। अब चमकदार सोने के उत्पादन में भी देश भर में अपना नाम बनाने जा रहा हैं। जीएसआई ने इसे लेकर सिंगरौली जिले में सर्वे किया था। सर्वे में पाया है कि चितरंगी के ही सिल्फोरी और सिधारी इलाके में स्वर्ण भंडार मौजूद है।

पहले से भी है एक स्वर्ण भंडार

NBT

सिंगरौली जिले में सोने की दो खदानें स्थापित हो सकती हैं। चितरंगी इलाके के चकरिया गांव में पहले से ही एक स्वर्ण ब्लॉक बनाया जा चुका है, जिसकी नीलामी भी हो चुकी है। जल्द ही वहां खनन का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद एक नई सोने की खदान चितरंगी के ही सिल्फोरी और सिधारी इलाके में चिन्हित की गई है, यहां पर 7.29 मिलियन टन सोने का भंडार छुपे होने का अनुमान है।

जल्द शुरू होगी नीलामी की प्रक्रिया

एमपी के सिंगरौली में मिला है सोने का भंडार

एमपी के सिंगरौली में मिला है सोने का भंडारएमपी के सिंगरौली जिले में सोने का दूसरा भंडार मिला है। सिंगरौली के खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधारी इलाके में स्थित गुरार पहाड़ के नाम से सोने का ब्लॉक मिला है। यहां से 7.29 मिलियन सोने का अयस्क मिलने की संभावना है। इसे लेकर जांच रिपोर्ट आ गई है। कलेक्टर की तरफ से प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जा रहा है। वहां से यह ब्लॉक निलामी लगेगा।खनिज अधिकारी ने कहा कि चकरिया के स्वर्ण भंडार की नीलामी हो चुकी है। इससे सिंगरौली जिले को प्रति वर्ष रॉयल्टी के रूप में साढ़े 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चकरिया माइंस में 3-4 महीने के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा।

चकरिया से मिलेंगे साढ़े पांच करोड़

NBT

खनिज अधिकारी ने कहा कि चकरिया के स्वर्ण भंडार की नीलामी हो चुकी है। इससे सिंगरौली जिले को प्रति वर्ष रॉयल्टी के रूप में साढ़े 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चकरिया माइंस में 3-4 महीने के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा।

सोने से चमकेगा सिंगरौली

NBT

ब्लैक डायमंड के साथ-साथ अब सिंगरौली पीला सोना उत्पादन करने वाला जिला भी बन जाएगा। संभावना इस बात की भी है कि, सोने की खदानों में स्थानीय युवाओं को रोजगा भी मिलेगा। साथ ही जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी। जिले को लोगों को इंतजार है, सोने की खदानों में काम शुरू होने का।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed