March 26, 2025

ग्लैमरस TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के बोल्ड डांस मूव्स वाला वीडियो हुआ वायरल

0
mimi-chakraborty-nusrat-jahan-viral-video-mplive.co.in

May 29, 2019,

नई दिल्ली : 17वें लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव जीतने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जीत के बाद से ही सुर्खियों में बनीं हुई है. हालही में मिमी और नुसरत की संसद में हुई फोटोग्राफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और अब दोनों की ग्लैमरस अंदाज में वीडियो वायरल हो रही है.

रामगोपाल ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को खुद बॉलीवुड डॉयरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रामगोपाल ने लिखा, Wow Wow Wow!!! बंगाल के नए एमपी..मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां. हिंदुस्तान सच में बहुत प्रगतिशील है, स्वागत है दोनों एमपी का..

टिक-टॉक पर बनाया गया है वीडियो
नुसरत और मिमी ने यह वीडियो टिक-टॉक पर बनाया है. वीडियो में ब्लैक ड्रेस में मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां अपनी एब्स को दिखाते हुए करते डांस मूव कर रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=YCmh2wusoE4

परफेक्ट वीडियो में मूब्स दिखाने के बाद दोनों के चेहरे पर हंसी आ जाती है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब दोनों के वीडियो इस तरह वायरल हुए हैं. इससे पहले ही मिमी और नुसरत के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed