क्वारंटीन सेंटर में बनाया महिला का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की दी धमकी, हुए गिरफ्तार

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

दमोह Updated Fri, 22 May 2020,

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां क्वारंटीन सेंटर पर 22 साल की महिला का कथित अश्लील वीडियो बनाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 20 साल के दोनों आरोपियों को बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे।

सागर जिले के गरहाकोटा के थाना प्रभारी राजेश बंजारा ने बताया कि दमोह जिले की शिकायतकर्ता इंदौर से लौटी थी और सागर के एक स्कूल में क्वारंटीन थी। महिला पिछले हफ्ते क्वारंटीन केंद्र के बाहर अस्थायी बाथरूम में नहा रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया। आरोपियों ने उस क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply