MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, जानें कब-कहां होगी चुनावी रैली?

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 19 Apr 2024

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से छह सीटों के लिए आज मतदान हो गया है. अब प्रदेश की 23 सीटों पर घमासान देखने को मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों को पूरी गंभीरता के साथ ले रही है, यही कारण है कि उसके केन्द्रीय नेता लगातार मध्य प्रदेश पर फोकस कर रहे हैं और दौरा कर जनसभा सहित रोड शो में शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक तीन बार प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं, जबकि अब वे आज सहित अगले आठ दिनों में तीन बार और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक जबलपुर, बालाघाट और पिपरिया के दौरे पर आ चुके हैं, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने दमोह का दौरा किया है.

प्रधानमंत्री ने आज दमोह में जनसभा को संबोधित किया, जबकि 24 अप्रैल को सागर-बैतूल में जनसभा करेंगे. दमोह में रैली में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि एक मजबूत सरकार देश को विकास की ओर ले जा सकती है और पिछले 10 वर्षों में विकास इसका संकेतक है. बुन्देलखण्ड क्षेत्र की दमोह लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा.

राहुल सिंह लोधी के लिए जनसभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दमोह से सटे इमलाई गांव में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 45 एकड़ एरिया में सभी स्थल तैयार गया था. दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी मैदान में हैं.

दूसरे चरण में इन सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. छह सीटों के लिए आज मतदान हो गया, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट शामिल हैं.

Leave a Reply