October 24, 2025

Molnupiravir दवा से 24 घंटे में कोरोना रोकने का दावा, CSIR कराएगा ह्यूमन ट्रायल

0
molnupiravir-csir-human-trial-corona-mplive

नई दिल्ली, 08 दिसंबर 2020,

कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ चल रही पूरी दुनिया की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है. कई वैक्सीन अच्छे रिजल्ट के साथ उपयोग के लिए तैयार हैं तो कुछ का अभी ट्रायल ही चल रहा है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द खुशखबरी मिलने की बात सरकार की तरफ से कही गई है. इस बीच एक ऐसी वैक्सीन का दावा किया गया है जो 24 घंटे में कोरोना को रोक सकती है.

इस दवा का नाम मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) है. एक स्टडी में दावा किया गया है कि ये दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को 24 घंटे में रोक सकती है. दावे के बाद इस पर मंथन शुरू हो गया है. भारत सरकार का वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी CSIR अब इसके ह्यूमन ट्रायल पर विचार कर रहा है. इसके लिए CSIR के रणनीतिक समूह की मीटिंग में अगले हफ्ते होगी जिसमें ह्यूमन ट्रायल को लेकर चर्चा की जाएगी.

क्या है ये दवा
जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की एक स्टडी प्रकाशित हुई है. इस स्टडी में एक ऐसी नई एंटी-वायरल दवा का दावा किया गया है जो SARS-CoV-2 यानी कोरोना वायरस को खत्म करती है और 24 घंटे के अंदर इसके संक्रमण को रोक सकती है. रिसर्चर्स ने ये भी दावा किया है कि कोरोना पर रोक लगाने वाली ये पहली ओरल एंटी-वायरल दवा है. यानी ये दवा आम दवा की तरह सीधे मुंह से खाई जा सकेगी.

मोल्नूपीराविर दवा फर्मास्यूटिकल फर्म मर्क और रिजबैक मिलकर बना रहे हैं. दावा किया गया है कि इस दवा को खाने से मरीज की सेहत में जल्दी सुधार हो सकेगा और मरीज की हालत गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेगी.

ह्यूमन ट्रायल पर मंथन

भारत में भी इस दवा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. CSIR के डायरेक्टर डॉक्टर शेखर मांडे ने अंग्रेजी अखबर इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया है कि ये बहुत ही अच्छी खबर है. डॉक्टर मांडे ने कहा कि यह दवा मुख्य रूप से कोशिकाओं में आरएनए का एक अवरोधक है और यह वायरस को फैलने नहीं देता है. उन्होंने कहा कि कुछ और भी ऐसी दवाएं हैं जिनसे ये फायदे पहुंचते हैं लेकिन ये अच्छी बात है कि इस दवा से जानवरों में संक्रमण नहीं फैला है.

गौरतलब है कि इस दवा पर ट्रायल जानवरों पर जब किया गया तो संक्रमण नहीं फैला. इस रिजल्ट को देखकर वैज्ञानिक काफी आशान्वित हैं. अब भारत में भी इसके ह्यूमन ट्रायल को लेकर अगले हफ्ते मंथन होने वाला है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *