जानिए विशेषज्ञो की राय मानसून में कोरोना वायरस के संक्रमण पर
नई दिल्ली, 22 जून 2020, अपडेटेड ,
आजकल बड़ा सवाल ये हे की कोरोना वायरस संक्रमण का किसी भी शरीर के आंतरिक या बाहरी तापमान का कोई लेना देना है या नहीं? खासकर तब जब मानसूनी बारिश में तापमान कम हो जाएगा.
उत्तर भारत के एकमात्र ट्रैवल मेडिसिन डॉक्टर डॉ जतिन आहूजा का कहना है कि इंसान के शरीर का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस होता है. जो कांस्टेंट बना रहता है. जब हम किसी के संपर्क में आते हैं तो इंफेक्शन ट्रांसफर करते हैं. हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से किसी सरफेस पर रहने वाले वायरस के वहां पर सरवाइव करने का समय बढ़ जाएगा. जबकि वायरस के ट्रांसमिशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
खांसने से ही होगा संक्रमण
उन्होंने कहा कि तापमान माइनस 15 हो या 50 प्लस, इंफेक्शन खांसने से ही होगा. ड्रापलेट में वायरस होता है. हवा में नहीं. जमीन पर गिरने से गर्मी में कोरोना अगर दो दिन रहता है तो सर्दी में 4 दिन रहेगा. कोरोना वायरस के 90 फीसदी मामलों में ट्रांसमिशन का सोर्स डायरेक्ट कांटेक्ट ही है. यही वजह है कि मास्क का रोल बहुत बड़ा है.
डॉ जतिन आहूजा ने कहा कि शरीर का तापमान जब बढ़ता है तो मानते हैं कि ये कोरोना की वजह से हुआ होगा. जबकि मानसून सीजन में इंफेक्शन होने पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया भी होता है.
कैसा है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस बाकी वायरस से कम से कम तीन गुना बड़ा है. ये आरएनए वायरस है. ये हाफ हेलिक्स है. जैसे ढक्कन से डिब्बे को अलग करके ऊपर से गिराएं तो ढक्कन तुरंत जाकर डिब्बे पर बैठ जाता है. कुछ इसी तर्ज पर ये नई कोशिका से जाकर चिपक जाता है. इसलिए ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. ये चिपके नहीं इसके लिए कई दवा वायरस के चारों ओर कवच बना देती हैं.
नए शोध से कोरोना पर बड़ा खुलासा
नए शोध से पता चला है कि इसके रिसेप्टर सिर्फ नाक में ही नहीं बल्कि गला, रेसपिरेटरी टैक्ट, टेस्टीस (अंडकोश) में भी हैं. इसका प्रकोप हर व्यक्ति में अलग है.
क्या सावधानियां बरतें
डॉ वली की सलाह ये भी है कि लोग अच्छे माउथवॉश से गार्गल करें. नमक और फिटकरी से गार्गल करना सबसे सेफ है. डॉ वली के मुताबिक, नींद 6 से 8 घंटे की होनी चाहिए. कपड़े रोज बदलें. बाहर और घर के कपड़े अलग-अलग रखें. जिंक, विटामिन डी और ओमेगा 3 वायरस को कमजोर कर देता है.