दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होता है महिलाओं का यौन उत्पीड़न ?
Updated at : 29 Aug 2024
कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश हैं. इसके अलावा देश के अलग–अलग हिस्सों में रेप की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते कहीं डर तो कहीं गुस्से का माहौल है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा रेप केसेस सामने आते हैं. संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में कुछ देशों को रेप के मामलों के हिसाब से पायदान दिया गया है.
भारत– इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत का नाम आता है. जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा का स्तर अभी भी उच्च स्तर पर है, चाहे वो निर्भया रेप केस हो या फिर कोलकाता रेप केस, देश में अब भी हर दिन 86 रेप की घटनाएं होती हैं. भारत तीन मुद्दों पर सबसे खतरनाक माना गया– महिलाओं को यौन हिंसा और उत्पीड़न, सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रथाओं से होने वाले जोखिम, और जबरन श्रम, यौन दासता और घरेलू दासता सहित मानव तस्करी से होने वाले जोखिम.
अफ़गानिस्तान– इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान का नाम आता है. तालिबानी राज में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं. इस देश में तीन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश माना गया है– गैर यौन हिंसा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और आर्थिक संसाधनों तक पहुंच.
सीरिया – सात साल के गृहयुद्ध के बाद महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सीरिया तीसरे नंबर पर आता है. स्वास्थ्य सेवा और गैर–यौन हिंसा तक पहुंच के मामले में महिलाओं के लिए दूसरा सबसे खतरनाक देश माना जाता है, जिसमें संघर्ष–संबंधी हिंसा के साथ–साथ घरेलू दुर्व्यवहार भी शामिल है. महिलाओं को यौन दुर्व्यवहार का सामना करने के जोखिम के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आता है.
सोमालिया – 1991 से संघर्ष में उलझे रहने के कारण चौथे स्थान पर है. स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और उन्हें हानिकारक सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रथाओं के जोखिम में डालने के मामले में महिलाओं के लिए तीसरा सबसे खतरनाक देश माना गया है. आर्थिक संसाधनों तक महिलाओं की पहुंच के मामले में पांचवां सबसे खराब देश माना गया है.
सऊदी अरब – इस लिस्ट में सऊदी अरब पांचवे नंबर पर आता है, लेकिन रूढ़िवादी राज्य को आर्थिक पहुंच और भेदभाव के मामले में महिलाओं के लिए दूसरा सबसे ख़तरनाक देश बताया गया, जिसमें कार्यस्थल और संपत्ति के अधिकार शामिल हैं. सांस्कृतिक और धार्मिक प्रथाओं से महिलाओं को होने वाले जोखिमों के मामले में इस देश को पांचवां स्थान दिया गया है.