Madhya Pradesh Politics: अब सांची ब्रांड ऐम्बेसडर के पद से भी हटाई गईं पर्वतारोही मेघा परमार

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 17 May 2023

Mountaineer Megha Parmar Removed From Sanchi Brand Ambassador Post: माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की पांच चोटियों को फतह करने वाली सीहोर (Sehore) जिले की मेघा परमार (Megha Parmar) को राजनीति में जाने की सजा मिल रही है. पर्वतारोही मेघा परमार को 10 मई को महिला बाल विकास विभाग द्वारा ब्रांड एम्बेसडर के दायित्व से मुक्त कर दिया था, जबकि एक दिन पहले 15 मई को उन्हें सांची के ब्रांड ऐम्बेसडर के पद से भी हटा दिया गया है.

पर्वतारोही मेघा परमार ने नौ मई को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) में अपनी आस्था जताई थी. इसके बाद से ही राज्य सरकार में मिले दायित्वों को मेघा परमार से वापस लिया जा रहा है.  दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी फतह करने वाली मेघा परमार सीहोर के इछावर (Ichhawar) की हैं. मेघा परमार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी माउंट एवरेस्ट सहित पांच दशों की सबसे ऊंची चोंटी फतह की है.

सरकार ने दायित्व से किया मुक्त
उनकी इस उपलब्धी पर सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित सांची ब्रांड के प्रचार प्रसार के लिए ऐम्बेसडर का दायित्व दिया गया था. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर होने के चलते मेघा पूरे मध्य प्रदेश में लगातार सक्रिय रहीं थीं.  पर्वतारोही मेघा परमार को राजनीति में कदम रखने की सजा मिली. 10 मई 2023 को मध्य प्रदेश के महिला और बाल विकास अपर संचालक राजपाल कोर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया कि उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एम्बेसडर दायित्व से तत्काल मुक्त किया जाता है.

अब सांची की ब्रांड ऐम्बेसडर भी नहीं
वहीं अब सांची के ब्राण्ड ऐम्बेसडर के दायित्व से भी मेघा परमार को मुक्त कर दिया गया है. पर्वतारोही मेघा परमार को एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन, भोपाल और उसके अधीनस्थ छह दुग्ध संघों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड हेतु सांची ब्रांड के प्रचार प्रसार के लिए ऐम्बेसडर नियुक्त किया गया था. विपणन उप महाप्रबंधक द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया कि उनके इस अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है.

Leave a Reply