MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मामा के बाद हुई चाचा की एंट्री

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Oct 03, 2023,

MP Assembly Election 2023: इंदौर। अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी वक्त आदर्श आचार संहित लग सकती है. इससे पहले नेता बिना हिसाब वाले खर्च में लगे हुए हैं. बीजेपी के टिकट का ऐलान होने के बाद अब प्रत्याशी अपना प्रचार कर रहे हैं. इस बीच नेताओं को कभी समर्थकों से तो कभी विपक्ष से नए नाम और संज्ञा मिल रही हैं. ऐसा ही कुछ एक नाम इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को मिला है. मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने सीएम शिवराज को मामा बताते हुए विजयवर्गीय को चाचा बताया है.

प्रचार में पहुंचे कॉमेडियन एहसान कुरैशी
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट हो चुकी इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से बीजेपी उम्मीदवार और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सोमवार को उनका प्रचार करने के लिए मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी इंदौर पहुंचे. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनाव प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गी की जोड़ी को मामा और चाचा की जोड़ी बताया.

चाचा और मामा की जोड़ी
एहसान कुरैशी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की जोड़ी चाचा और मामा की जोड़ी है, जो कि प्रदेश में गजब ढा रही है. एहसान कुरैशी ने अपने कॉमेडी भरे अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया और कैलाश विजयवर्गीय को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लोग कैलाश विजयवर्गीय को देवानंद समझ रहे थे. लेकिन, यह दबंग के सलमान खान निकले.

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा
बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव (भारतीय जनता पार्टी) कैलाश विजयवर्गीय ने भी मंच से संबोधन दिया और कहा कि इंदौर-1 नंबर विधानसभा क्षेत्र में विकास रुका हुआ है. यहां कोई बड़ा कॉलेज नहीं है. अस्पताल है तो वहां की व्यवस्थाएं खराब है. क्योंकि अब सबको सही किया जाएगा. इंदौर-1 का विकास अब सही रास्ते पर आएगा. इलाके के लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.

Leave a Reply