September 12, 2025

MP Election 2023: MP की इस VIP सीट पर अनुभव के सामने युवा जोश की टक्कर

0
Mp Election 2023

Last Updated: Oct 27, 2023,

Sanwer assembly seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें ऐसी हैं जिस पर सभी का फोकस रहने वाला है. इन्हीं सीटों में से एक वीआईपी सीट सांवरे विधानसभा भी है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी पर अपना भरोसा जताया है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस बागी तुलसीराम सिलावट को टिकट दिया है.

बता दें कि सांवेर सीट भी इंदौर की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है और यहां से कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट विधायक हैं. सिंधिया खेमे से आने वाले तुलसी सिलावट ने सिंधिया के साथ ही उन्होंने भाजपा में अपनी एंट्री ली थी.

जानिए क्यों वीआईपी सीट है सांवेर?
सांवेर विधानसभा इंदौर की 8 विधानसभाओं में से एक है. जहां पर कांग्रेस ने 1962 में पहला चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी ने अबतक 8 बार चुनाव में जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 5 बार जीत हासिल की है. तुलसीराम सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1985 में जीता था. हालांकि 2018 में चुनाव जीतने के बाद वो सिंधिया के साथ बीजेपी में 2020 में शामिल हो गए. यहां हुए उपचुनाव में उन्होंने दिग्विजय सिंह के खास और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को हराया था.

जानिए कांग्रेस प्रत्याशी को
कांग्रेस ने इस बार तुलसीराम सिलावट के सामने कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रानी बौरासी पर भरोसा जताया है. वो इस क्षेत्र में काफी टाइम से सक्रिय भी हैं. इसके अलावा रीना बौरासी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राहुल गांधी द्वारा की भारत जोड़ो यात्रा को अपनी विधानसभा में नाइट स्टे करवाकर चर्चा में आई थी. रानी ने दावा किया है वो इस सीट से करीब 70 हजार वोटों से जीतेंगी.

जानिए कौन हैं सिलावट
तुलसीराम सिलावट फिलहाल शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. इसके अलावा वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी हैं. सिलावट 1982 में नगर निगम इंदौर के पार्षद बने. वे साल 1998 से 2003 में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे. सिलावट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साल 1985 में वे पहली बार विधायक बने. 2007 के उपचुनाव में वो फिर विधायक बने. 2008 में भी उन्होंने तीसरी बार विधायक चुने गए. वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में सिलावट सांवेर (अजा) विधानसभा से चौथी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. 2020 में हुए उपचुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed