April 19, 2025

MP Board: आज 12 बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट,बिना इंटरनेट Mobile पर ऐसे देखें रिजल्ट

0
mp-board-mpbse-10th-result-mplive

LAST UPDATED: JULY 4, 2020,

MP Board MPBSE 10th Result 2020: आज मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी कर देगा. करीब 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो जाएगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपको रिजल्ट देखने के दौरान खराब इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ जाए तब आप क्या करेंगे. ऐसी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कि बिना इंटरनेट आप आसानी से अपना परिणाम कैसे देख सकते हैं. आपके पास इंटरनेट की सुव‍िधा नहीं है तो भी आप अपना र‍िजल्‍ट मोबाइल पर प्राप्‍त कर सकते हैं. रिजल्ट प्राप्त करने के ल‍िये छात्रों को नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

मध्‍य प्रदेश कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट बिना इंटरनेट मोबाइल पर प्राप्‍त करने के लिये उम्‍मीदवारों को 56263 पर SMS करना होगा. छात्र MPBSE10{स्‍पेस}रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.

इन वेबसाइट्स पर चेक करें अपना र‍िजल्‍ट :
– Mpbse.nic.in
– Mpresults.nic.in
– mpbse.mponline.gov.in
– mpbse.nic.in
– results.gov.in

इस थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
-Indiaresults.com

बता दें क‍ि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते स्थगित थीं. 2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं केवल 19 मार्च तक ही चल सकी थी. स्थगित परीक्षाओं को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से आयोजित की जाएंगी. 9 जून से 16 जून तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *