MP by Election : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, आखिरी दिन दिग्गज दिखाएंगे दम

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश की खंडवा लोक सभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव प्रचार (MP by Election) का आज आखिरी दिन है. मतदान 30 अक्टूबर को है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश पर पहली बार 48 घंटे की जगह 72 घंटे पहले प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे ही थम जाएगा. प्रचार के इन आखिरी घंटों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.

दिग्गजों के धुआंधार प्रचार का दौर थमने में अब कुछ घंटे का समय बाकी है. उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए नेता आखिरी दौर में पूरा जोर लगाने की कोशिश में हैं. सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के पक्ष में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, सचिन पायलट कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनावी सभाएं करेंगे.

सीएम, वीडी की टीम का शेड्यूल

सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा 27 अक्टूबर को रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा से चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम सुबह 10:30 बजे रैगांव विधानसभा के गांव कोठी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर 2:00 बजे पृथ्वीपुर विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे. सीएम शाम 5:00 बजे पृथ्वीपुर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम शिवराज के साथ रहेंगे.

कमलनाथ और सचिन पायलट करेंगे प्रचार
बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा बीजेपी ने अपनी बात वोटरों तक पहुंचा दी है. अब जनता जनार्दन भाजपा के पक्ष में फैसला सुनाएगी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस भी पूरा दम मारने को तैयार है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता सचिन पायलट खंडवा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. पूर्व कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन पायलट गुर्जर वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में लाने के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ और सचिन पायलट खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे. दोनों नेता खरगोन की बड़वाह विधानसभा के सनावद में चुनावी सभा लेंगे.

आज प्रचार का आखिरी दिन 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा रै गांव, जोबट, पृथ्वीपुर और  लोकसभा सीट खंडवा पर मतदान होना है. चारों सीटों के उपचुनाव के लिए 27 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. उसके बाद ना रैली होगी ना सभा हो सकेगी. उम्मीदवार 5 कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार थामने का आदेश दिया है. इसलिए नेता और प्रत्याशी आज 27 अक्टूबर को होने वाले प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.

Leave a Reply