March 24, 2025

भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर लटेरी भाजपा में जश्न

0
IMG-20190806-WA0085
06 Aug 2019,
लटेरी – भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर जहाँ सम्पूर्ण देश खुशी मना रहा है तो लटेरी कैसे अछूती रह जायेगी यहाँ भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोल पर नाचकर, पटाखे फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया साथ मे “मोदी है तो मुमकिन है” के नारे लगाए. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम मोहन शर्मा ,भेरो सिंह जादोंन ,लक्ष्मण सिंह बघेल, रामगुलाम राजोरिया ने संबोधित भी किया. सिरोंज चौराहे पर एकत्रित होकर जय स्तम्भ तक जुलूस निकाला गया इसमें मण्डल अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत, प्राण रघुवंशी, बबलू रघुवंशी ,राजेश राजपूत, महेंद्र राजपूत, दयाराम साहू ,सचिन शर्मा, संजय जैन, अत्तु भंडारी, अजय तोमर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे ।
सँंवादाता – शीतल मीना

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed