MP: कांग्रेस का दावा, ‘ड्रग्स तस्कर से नजदीकियां उजागर होने पर BJP ने सदस्यता के लिए बदला नियम’

Updated at : 12 Oct 2024,
KK Mishra Allegation On BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सदस्यता अभियान में नियम बदले हैं. अब मंडल अध्यक्ष की अनुशंसा के बाद ही सक्रिय सदस्यता दी जाएगी. इस निर्णय के बाद कांग्रेस ने बीजेपी की सदस्यता अभियान पर तंज कसा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि ड्रग्स तस्करी में बीजेपी नेता हरीश आंजना और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की पाई गई स्पष्ट संलिप्तता के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी, अब मंडल अध्यक्ष की अनुशंसा पर ही सक्रिय सदस्यता देगी.
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने लिखा कि इसके पहले बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने हरीश से पार्टी व डिप्टी सीएम की दूरी बताते हुए कहा था फोटो खिंचवाने से कोई पार्टी का कार्यकर्ता नहीं हो जाता, बाद में इस झूठ के उजागर होने के बाद उन्हें मुंह की खाना पड़ी.
‘ड्रग्स माफिया के सीधे संबंध’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा, ”हमारा फिर स्पष्ट आरोप है कि मंदसौर और उसके इर्दगिर्द के ड्रग माफियाओं से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सीधे संबंध हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के गृहमंत्री रहते हुए इन क्षेत्रों में पदस्थ उन सभी पुलिस अधिकारियों के किए गए तबादलों की इनके द्वारा लिखी गई नोटशीट सार्वजनिक कर इसकी जांच करवाएं, इससे स्पष्ट हो जाएगा कि उनकी लिखी गई नोटशीट के बाद डीजीपी क्रियान्वयन कितनी त्वरित गति से करते थे.”
‘सबक सिखाना चाहिए’
केके मिश्रा ने आगे लिखा, ”सार्वजनिक तौर पर ड्रग कनेक्शन व तस्करी में दोषारोपण पुलिस पर किया जाता है. कुछ हद तक यह आरोप सही भी हो सकता है, किन्तु इनके नेपथ्य में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जैसे नेता ही होते हैं, नौजवान पीढ़ी और उनके परिजनों का जीवन बर्बाद करने वालों को चाहे वह कितना ही प्रभावी या राजनैतिक दल का क्यों न हो, इंसानियत के धर्म का पालन करते हुए सख्त व दिखाई देने वाला सबक सिखाना चाहिए.”