October 28, 2025

MP: राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, CM शिवराज ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

0
mp-governor-lalji-tandon-hospitalized-mplive

Updated: 

भोपाल
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिनों की छुट्टी पर लखनऊ गए थे। लखनऊ में ही उनकी तबीयत बिगड़ी है, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कामना की है।

दरअसल, लालजी टंडन को मूत्र में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत थी। उसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टंडन को आईसीयू में रखा गया है। बुखार की वजह से उनका कोविड19 टेस्ट भी हुआ था। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही मेदांता में उनकी और भी कई जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

एमपी के गवर्नर लालजी टंडन मेदांता में भर्ती, डॉक्‍टर बोले- चिंता की बात नहीं

मेंदाता के डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी तबीयत अब बिल्कुल ठीक है। सभी रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी हो जाएगी। गौरतलब है कि लालजी टंडन इन दिनों छुट्टी पर हैं। 19 जून को उनका भोपाल लौटने का कार्यक्रम है।

स्वस्थ होने की कामना की
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूर्ण स्वस्थ हों और जनसेवा हेतु हमारा मार्गदर्शन करें।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *