September 11, 2025

MP: BJP ने निकाय चुनाव की जिम्मेदारी इन नेताओं को सौंपी, देखें लिस्ट

0
mp-local-body-election

Last Updated: May 17, 2022,

भोपालः नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की सक्रियता बढ़ गई है. निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. एक-एक नेता को 3-3 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने गुना, अशोकनगर की जिम्मेदारी उमाशंकर गुप्ता को सौंपी है. वहीं शिवपुरी, श्योपुर की जिम्मेदारी शरदेंदू तिवारी, भिंड-मुरैना-दतिया की जिम्मेदारी समीक्षा गुप्ता, रायसेन-हरदा-होशंगाबाद की जिम्मेदारी अलकेश आर्य, छतरपुर-टीकमगढ़-दमोह की जिम्मेदारी प्रदीप लारिया, बालाघाट-पन्ना-सागर की जिम्मेदारी प्रभात साहू, जबलपुर-बैतूल- नरसिंहपुर की जिम्मेदारी शेषराव यादव, सीधी-सतना की जिम्मेदारी वीरेंद्र गुप्ता, उज्जैन गामीण-मंदसौर-रतलाम की जिम्मेदारी सोनू गहलोत, अलीराजपुर-झाबुआ-नीमच की जिम्मेदारी शैलेंद्र डागा, आगर-शाजापुर-देवास की जिम्मेदारी मीना जोनवाल को सौंपी गई है.

वहीं इंदौर नगर-इंदौर ग्रामीण-बुरहानपुर-धार की जिम्मेदारी देवेंद्र वर्मा, बड़वानी-खरगोन-खंडवा की जिम्मेदारी अतुल पटेल, डिंडोरी-उमरिया-अनूपपुर की जिम्मेदारी जयसिंह मरावी, मंडला-सिवनी-छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी रमेश रंगलानी, भोपाल ग्रामी-भोपाल नगर-सीहोर की जिम्मेदारी जोधा सिंह अटवाल, विदिशा-ग्वालियर नगर-ग्वालियर ग्रामीण की जिम्मेदारी सुरजीत सिंह चौहान, जबलपुर ग्रामीण-कटनी-शहडोल की जिम्मेदारी स्वाति गोडबोले, उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ़ की जिम्मेदारी शशांक श्रीवास्तव, सिंगरौली की जितेंद्र सिंह चौहान और निवाड़ी की जिम्मेदारी विनोद यादव को सौंपी गई है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed