September 11, 2025

MP: कोरोना के बढ़ते खतरे को देख अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

0
mp-news-increasing-threat-of-corona

Updated at : 23 Dec 2022

जबलपुर: चीन में कोरोना की भयावह होती रफ्तार ने पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है.ओमिक्रॉन के बाद कोरोना के नए वेरिएंट ने चीन में एक बार फिर तबाही मचा दी है.चीन में बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है.इसके बाद कोरोना टेस्टिंग समेत वैक्सीनेशन के हालात पर एक बार फिर चिंतन मनन शुरू हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

जबलपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.हालांकि अच्छी बात यह है कि फिलहाल जबलपुर जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है.सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में अभी तक कुल 68 हजार 645 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें से 817 लोगों की मौत हो गई है.

कहा जा रहा है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में विषम परिस्थितियों का सामना कर चुका भारत विकसित देशों से बेहतर स्थिति में है.फिर भी चीन समेत अमेरिका और अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले तथा मौतों ने सभी को फिर से अलर्ट मोड पर ला दिया है.केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के बाद मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य महकमा चौकस हो गया है.जबलपुर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर संजय मिश्र ने बताया है कि कोरोना को लेकर डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.एहतियातन संभाग भर में टेस्टिंग किट रवाना कर दी गई है.ताकि निर्देश मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

जिले में कोरोना टीकाकरण की हालत

अब बात वैक्सीनेशन की करते है. जबलपुर जिले में अब तक लगभग 50 लाख वैक्सीनेशन की डोज लगाए जा चुके हैं.फिलहाल जिले में 4700 कोवैक्सीन की डोज़ उपलब्ध है.जनवरी 2023 तक वैक्सीन की एक्सपायरी की मियाद है.जिले में अब तक पहली डोज कुल 22 लाख 35 हजार 179 लोगो को लग चुकी है.वही,दूसरी डोज 22 लाख 16 हजार 311 लोगो ने ली है.

सबसे ज्यादा डरावने आंकड़े बूस्टर डोज के हैं.पहली और दूसरी लहर के बाद आम लोगों ने कोरोनावायरस से बचने का टीका लगाने में तो काफी रुचि रखी लेकिन बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लेने में आम लोगों ने लापरवाही बरती है.आंकड़े बताते हैं कि जिले में मात्र 28 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है और लोग अब कोरोना के प्रति बेपरवाह हो चले हैं.

मुख्यमंत्री ने की यह अपील

वहीं,सीएम ने भी राज्य के नागरिकों से सजग और सतर्क रहने को कहा है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आमजन को एक बार फिर अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अधिक सजग रहने की आवश्यकता है.नागरिकों से अपील है कि फेस-मास्क का आवश्यकतानुसार उपयोग अवश्य करें.जिन नागरिकों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है,वे इसे लगवाने की पहल करें.राज्य सरकार ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं.मुख्यमंत्री चौहान स्वयं कोरोना पर नजर रखते हुए शासकीय तंत्र और नागरिकों के जागरूक बने रहने के लिए प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed