सड़क पर शराब के नशे में मिलीं 5 लड़कियां, जांच में बड़े रैकेट का खुलासा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रसूखदारों द्वारा नाबालिग लड़कियों को पार्टी में बुलाकर नचाने और उनके यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार की देर रात को रातीबड़ थाना क्षेत्र में नशे की हालत में पांच लड़कियां मिली थीं. 14 से 17 साल की इन लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था. काउंसिलिंग के दौरान इन लड़कियां ने हकीकत का खुलासा कर दिया. इसमें कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.

लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें शाहपुरा के एक फ्लैट में नाचने के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा भी उन्हें विभिन्न पार्टियों में भेजा जाता था और उनका यौन शोषण भी किया गया है.

पुलिस के अनुसार, एक समाचारपत्र के मालिक और उनकी सहायक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. अखबार मालिक की तलाश जारी है, वहीं उसकी सहायक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

भोपाल साउथ के एसपी साई कृष्ण थोटा ने कहा कि 5 लड़कियों का यौन शोषण करने के मामले में शहर के रातीबड़ पुलिस थाने में रविवार को जीरो पर 68 वर्षीय प्यारे मियां और उसकी सहयोगी 21 वर्षीय स्वीटी विश्वकर्मा के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि स्वीटी को पकड़ लिया है और प्यारे मियां फरार है। उसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को शहर के शाहपुरा थाने में भेजा जाएगा, क्योंकि उस इलाके में लड़कियों का शोषण हुआ था।

पार्टी में हुआ शोषण
लड़कियों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन के समक्ष कई खुलासे किए हैं। थोटा ने बताया कि इनमें से एक लड़की ने बताया कि वहां पर उसके साथ रेप किया गया। वहीं, बाकी 4 लड़कियों का कहना है कि पार्टी के नाम से बुलाकर प्यारे मियां ने उसी फ्लैट में उनके साथ भी पहले भी रेप किया है।

Leave a Reply