September 11, 2025
mukesh-ambani-gets-threat-achaleshwar-temple

Last Updated: Aug 06, 2024,

Threatening Letter Found in Achaleshwar Temple Danpeti Gwalior: यूं तो मंदिरों में लोग प्रार्थना करने पहुंचते हैं और दान पेटी में अपने सामर्थ्य के मुताबिक रुपए-पैसे दाने करते है. इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मंदिर की दान पेटी से एक ऐसी चिट्ठी निकली है, जिसने दहशत फैला दी है. शहर के अचलेश्वर मंदिर में बिजनेस मैन मुकेश धीरुभाई अंबानी के नाम एक चिट्ठी निकली है, जिसमें लिखा है- ‘मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी’ है.

‘मेरा अगला टारगेट मुकेश अंबानी’
मामला ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर का है. यहां जब दान पेटी खोली गई तो एक चिट्ठी देखकर हड़कंप मच गया. दान पेटी से एक 100 रुपए का स्टांप पेपर निकला, जिसमें लिखा हुआ है- ‘मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूबाई अंबानी’.

किसने लिखी चिट्ठी
धमकी भरे स्टांप पेपर पर मनोज शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका, कंपू ग्वालियर लिखा हुआ है. इस स्टांप पेपर को पढ़ने के बाद मंदिर प्रबंधन समेत इलाके में सनसनी फैल गई है.

जांच में जुटी पुलिस
स्टांप पेपर में धमकी देखने के बाद मंदिर प्रबंधन ने तुरंत पत्र को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है और ग्वालियर में ही रहता है.

ग्वालियर का प्रसिद्ध मंदिर है अचलेश्वर मंदिर
कहा जाता है कि ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है, जो करीब 750 साल पुरानी है. यहां शिवलिंग खुद प्रकट हुई थी. बाद में यहां मंदिर बना दिया गया.

रविवार को खोली गई दान पेटी
अचलेश्वर मंदिर में करीब एक महीने बाद रविवार सुबह दान पेटी खोली गई थी. जब दान पेटी से निकले चढ़ावे की गिनती हो रही थी. उस दौरान एक भक्तों के अर्जी के कई पत्र भी निकले. इन अर्जी पत्रों में किसी ने पैसों की आवश्यकता की गुहार लगाई तो किसी ने घर-परिवार में परेशानी की बात बताई.

एक महीने में 6 लाख से ज्यादा का चढ़ावा
जानकारी के मुताबिक मंदिर की दान पेटी से एक महीने में 6 लाख से ज्यादा का चढ़ावा निकाला गया है.  दान पात्र से चढ़ावे के कुल 6 लाख 3 हजार 450 रुपए प्राप्त किए गए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में एक लाख पांच हजार 150 रुपए ज्यादा है. बता दें कि सावन का महीना होने के कारण दोनों सोमवार को मंदिर में  50-50 हजार रुपए की धन राशि चढ़ाई गई. इसके अलावा दान पेटी से 20 ग्राम और 10 ग्राम चांदी के सिक्के भी निकले हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed