एक ऐसा मुस्लिम देश जहां की दीवारें पत्नियों की फोटो से बनी होती हैं

अंतर्राष्‍ट्रीय, पर्यटन, मुख्य समाचार

Updated on: 23 Nov 2021,

नई दिल्ली :दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां की कई बातों पर विश्वास करना मुश्किल होता है. चाहे अब उस देश के रीति-रिवाज हों या फिर उस देश के नियम कानून. आज हम आपको ऐसे ही आज एक देश के बारे में बताएंगे, जिसमें कुछ अलग ही निया कानून बने हुए हैं. ब्रुनेई (brunei) देश का नाम तो सुना ही होगा. अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं कि ये एक मुस्लिम देश है. जो साउथ चाइना और मलेशिया के बीच में पड़ता है. ब्रुनेई ज्यादा बड़ा देश नहीं है, छोटा सा ही है. लेकिन इस देश की गिनती अमीर देशों में होती है. आपने अक्सर देखा होगा कि अमीर देश के लोगों के अपने शौक अलग होते हैं. किसी को महंगी कार रखने का शौक होता है या फिर बड़े-बड़े बंगले बनाने का. पर ब्रुनेई के लोगों के शौक ही अलग हैं. आप सोचेंगे कि किसी देश के लोगों की ये पसंद भी हो सकती है क्या. ब्रुनेई के लोग अपने घरों की दीवारों पर अपनी पत्नी की फोटो लगाना पसंद करते हैं. यहां जितने भी घर हैं, उन सभी की दीवारों पर आपको पत्नी की हो फोटो देखने को मिलेगी. साथ ही इनके सुल्तान की भी फोटो इनके घर की दीवारों पर मिलेगी.

साथ ही यहां जितने घर नहीं है उससे ज्यादा तो यहां महंगी कार हैं. आपको आंकड़ा जानकार हैरानी होगी कि 1000 लोगों के बीच करीब 700 गाड़ियां यहां पर हैं. इसके अलावा यहां पेट्रोल का दाम भी बेहद कम है और रोड टैक्स भी ना के बराबर है. ब्रुनेई के राजा के पास करीब 1363 अरब रुपए की सम्पत्ति थी. इसका खुलासा 2008 की एक रिपोर्ट में हुआ था. और जिस महल में वो रहते थे उसमें 700 कमरे हुआ करते थे.

Leave a Reply