भारतीय नेवी पर भी कोरोना वायरस का साया, टेस्ट में 21 नौसैनिक मिले पॉजिटिव
18 अप्रैल 2020, अपडेटेड,
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) में भी दस्तक दे दी है. मुंबई नौसैनिक बेस के आईएनएस आंग्रे में तैनात 21 कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. इनमें से 20 नौसैनिक हैं और एक अन्य कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि इन सभी को एक ही सोर्स से इंफेक्शन हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बीते 7 अप्रैल को एक नौसेना कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना से संक्रमित हुए सभी कर्मचारी एक ही ब्लॉक में रहते थे इसलिए पूरे ब्लॉक को क्वारंटाइन कर दिया गया है. आईएनएस आंग्रे (INS Angre) को लॉकडाउन कर दिया गया है. राहत की बात ये है कि अभी तक नौसेना के किसी जहाज या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि पूरी दुनिया के नौसेनाओं में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. सबसे पहले अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर रूसवेल्ट में नौसैनिकों में कोरोना फैलने की खबर आई. फ्रांसीसी नौसेना के जहाज चार्ल्स डी गोल में भी कोरोना फैलने के बाद उसे वापस फ्रांस लौटना पड़ा था.
सेना के सूत्रों ने बताया था कि अब एहतियाती उपाय के तौर पर अधिकारी के कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. साथ ही जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, उनकी जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के आर्मी डॉक्टर कोविड-19 से निपटने के लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की तैयारी में शामिल रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल ऐसे दूसरे डॉक्टर और कुल पांचवें शख्स हैं जो सेना में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
सेना में पहले भी हुए संक्रमित
भारतीय सेना में इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. सबसे पहले लद्दाख में एक जवान था जो अपने पिता के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था. सेना में कोरोना वायरस का ये पहला मामला था. सेना में दूसरा मामला कोलकाता के एक कर्नल रैंक के डॉक्टर का था, जो दिल्ली से लौटे थे.