नीमच में मिलेगी पायलट बनने की ट्रेनिंग, शिवराज सरकार ने मंजूर किए आठ करोड़ रुपये

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 04 Oct 2022

Pilot Training Center will open in Neemuch of MP: मध्य प्रदेश के नीमच में पायलट बनने की ट्रेनिंग (Pilot Training) दी जाएगी. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Shivraj Government) ने हरी झंडी दिखाते हुए लगभग 8 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. निजी कंपनी अमेरिका से 12 हेलीकॉप्टर लाकर नीमच में पायलट की ट्रेनिंग कराएगी. माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहने पर नीमच में दिसंबर माह से पायलट की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. पायलट ट्रेनिंग सेंटर का बाउंड्री वॉल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ की स्वीकृति दी है. ढाई करोड़ रुपए की राशि रनवे को रिन्यूवल करने के लिए आवंटित की गई है.

नीमच में पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाने का काम शुरू 

स्थानीय विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पायलट ट्रेनिंग सेंटर को मंजूर किया था. पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाने का काम अब शुरू भी हो गया है. बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी को 25 साल के लिए रनवे लीज पर दे दिया गया है. रनवे पर अमेरिका से 12 हेलीकॉप्टर लाकर ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा. दिसंबर माह तक पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने से रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे.

राजस्थान के युवाओं को भी ऐसे मिलेगा बड़ा लाभ

दूसरा बड़ा फायदा होगा कि देश भर के युवा पायलट बनकर निकलेंगे. नीमच में शुरू हो रहे पायलट ट्रेनिंग सेंटर का लाभ राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं को भी मिलेगा. नीमच काफी करीब होने से राजस्थान के युवा भी ट्रेनिंग लेने नीमच आएंगे. इससे पहले उज्जैन में पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया था. कई वर्षों तक सफलतापूर्वक संचालन के बाद उज्जैन (Ujjain) का पायलट ट्रेनिंग सेंटर बंद हो चुका है. अब उज्जैन संभाग में पायलट तैयार करने का एक भी सेंटर नहीं रहा.

Leave a Reply