खत्म होने वाला है 18 लाख छात्रों का इंतजार, यहां मिलेगा NEET UG Result

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Sep 07, 2022,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 7 सितंबर 2022 को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट NEET Result 2022 का ऐलान करने वाली है. एनटीए के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है. एक बार रिजल्ट का ऐलान होने के बाद उम्मीदवार अपना नीट यूजी स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास नीट यूजी रिजल्ट को चेक करने का ऑप्शन nta.ac.in और ntaresults.nic.in की वेबसाइट पर भी होगा. डायरेक्ट लिंक टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर भी मिलेगा.

अधिकारियों ने बताया, ‘मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी किया जाएगा. इस साल नीट यूजी एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा एप्लिकेशन मिले थे.’ इससे पहले, नीट यूजी 2022 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया गया है. नीट यूजी एग्जाम 17 जुलाई को करवाए गए थे. इस साल नीट यूजी एग्जाम के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. हालांकि, एग्जाम के लिए सिर्फ 95 फीसदी स्टूडेंट्स ही उपस्थित हुए. 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 10.64 लाख उम्मीदवार छात्राएं थीं.

नीट 2021: पास हुए थे 8.70 लाख छात्र

यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये पहला मौका है, जब नीट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 18 लाख से अधिक रही है. 2021 की तुलना में इसमें 2.5 लाख उम्मीदवारों का इजाफा हुआ है. पिछले साल, नीट यूजी एग्जाम 12 सितंबर को करवाए गए थे, जिसमें 15.44 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इसमें से 8.70 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम क्लियर किया था. नीट यूजी एग्जाम पिछले साल 3,858 सेंटर्स पर करवाए गए थे.

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) और बीएससी (H) नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर साल नीट-यूजी एग्जाम करवाए जाते हैं. इस साल 497 शहरों में बनाए गए 3,570 एग्जाम सेंटर्स पर नीट यूजी एग्जाम करवाए गए.

कैसे डाउनलोड करें NEET UG Result 2022?

  • नीट यूजी रिजल्ट को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको NEET Result 2022 लिंक दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स को फिल करना होगा.
  • सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर नीट यूजी रिजल्ट को देख पाएंगे.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में यूज के लइए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.

Leave a Reply