ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने किंग्स इलेवन के सह मालिक नेस वाडिया को सुनाई दो साल की सजा

मुख्य समाचार, व्यापार

Updated Tue, 30 Apr 2019,

जापानी कोर्ट ने भारतीय उद्योगपति नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। भारत के सबसे धनी कारोबारी परिवारों में से एक नेस वाडिया को जापान में स्कीइंग की छुट्टी के दौरान ड्रग्स रखने के लिए यह सजा सुनाई गई है।

 283 साल पुराने वाडिया समूह के एक मात्र वारिस और किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम के सह-मालिक नेस वाडिया को मार्च के प्रारंभ में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

जापानी मीडिया के अनुसार, न्यू चिटोज के सीमा शुल्क अधिकारियों को चेकिंग के दौरान नेस वाडिया के पास से 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला था।

47 साल के नेस वाडिया भारत के मशहूर बिजनेसमैन नुस्ली वाडिया के सबसे बड़े बेटे हैं। फोर्ब्स के अनुसार, इनके पास 7 बिलियन की कुल संपत्ति है। वाडिया समूह में बिस्किट की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से लेकर बजट एयरलाइन गोएयर तक शामिल है।

जापान के मादक पदार्थ कानून सख्त हैं और वर्तमान में इन्हें विशेष रूप लागू किया जा रहा है।

Leave a Reply