March 24, 2025

किम जोंग पर चल रहीं अफवाहों पर दक्षिण कोरिया ने तोड़ी चुप्पी

0
north-korean-leader-kim-jong-un-is-well-says-south-korea-mplive

27 अप्रैल 2020,

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. कोई किम जोंग की हालत गंभीर बता रहा है तो कोई उन्हें स्वस्थ बता रहा है. इस बीच, दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी चैनल सीएनएन से कहा है कि उत्तर कोरियाई लीडर किम जोंग उन जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ हैं.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति की विदेश नीति मामलों की सलाहकार मून चंग इन ने सीएनएन से कहा, हमारी सरकार की स्थिति पहले वाली ही है. किम जोंग उन जिंदा हैं और पूरी तरह ठीक भी हैं. वह वोन्सान एरिया में 13 अप्रैल से रह रहे हैं. कोई भी संदिग्ध मूवमेंट अभी तक नजर में नहीं आया है.

रविवार को उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन में कहा गया है कि किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के सैमजियॉन शहर को फिर से बसाने में मदद करने वाले वर्करों को शुक्रिया कहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किम जोंग की सेहत को लेकर अटकलें लगने पर उत्तर कोरिया की मीडिया ने किम की गतिविधियों को सामने लाने की कोशिश की है.

किम जोंग उन की सेहत को लेकर चर्चा तब से शुरू हो गई थी जब वह अपने दादा के जन्मदिन के समारोह में शामिल नहीं हुए थे. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के मुताबिक, किम जोंग समारोह से चार दिन पहले पोलितब्यूरो की मीटिंग में आखिरी बार देखे गए थे.

सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा था कि किम जोंग की सर्जरी के बाद हालत गंभीर है. एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया था कि किम की सेहत को लेकर कयास विश्वसनीय हैं लेकिन उनकी बीमारी की गंभीरता के बारे में पता लगाना मुश्किल है. एक अमेरिकी पत्रकार ने किम जोंग उन को ब्रेन डेड बताने के बाद ट्वीट डिलीट कर दिया था.

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसीजर दिया गया. न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था. अब ह्यांगसान काउंटी की एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है. न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, किम जोंग उन की तबीयत में सुधार होने के बाद उनकी मेडिकल टीम के ज्यादातर सदस्य 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट गए और कुछ सदस्य उनकी रिकवरी की निगरानी करने के लिए उनके साथ ही हैं.

रविवार को किम जोंग की विशेष ट्रेन उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखे जाने की भी खबर सामने आई है. वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के तहत, सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए किम जोंग की स्पेशल ट्रेन को उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखा गया है. मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ’38 नॉर्थ’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के लीडरशिप स्टेशन पर किम जोंग की ट्रेन स्पॉट हुई है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन तारीखों पर यह स्टेशन किम जोंग की फैमिली के लिए रिजर्व किया गया था. हालांकि रॉयटर्स ने इसे किम जोंग की ट्रेन होने या न होने को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया है और ना ही किम जोंग के वोन्सान में होने की पुष्टि की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन की मौजूदगी उत्तर कोरिया के शासक की मौजूदगी को साबित नहीं करती है और न ही उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई स्पष्ट संकेत देती है. हां लेकिन यह कहा जा सकता है कि इन दिनों किम देश के पूर्वी तट के एक एलीट एरिया में कहीं रह रहे हैं.
जिस वोन्सान कॉम्प्लेक्स के आस-पास किम जोंग उन की ट्रेन नजर आई है, उसमें तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. यहां नौ बड़े गेस्ट हाउस, एक रिक्रिएशन सेंटर, एक बंदरगाह, एक शूटिंग रेंज समेत तमाम फैसिलिटी हैं. किम जोंग की फेवरिट हॉबी हॉर्स राइडिंग के लिए 2019 में एक छोटे से रनवे को ट्रैक में तब्दील कर दिया गया है. बीचफ्रंट एरिया में किम जोंग उन बचपन में गर्मी की छुट्टी बिताने आते थे. यहां वह अब भी आते-जाते रहते हैं. हालांकि, किम जोंग यहां अक्सर या तो प्लेन से आते हैं या ड्राइव करके.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed