बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी , SBI ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, करीब 1 करोड़ सालाना पैकेज

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय, लाइफस्टाइल, व्यापार

नई दिल्ली, 24 जून 2020, अपडेटेड,

SBI SCO Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार यानी 23 जून को शुरू हो चुकी है.

SBI SCO Recruitment के लिए उम्मीदवारों की किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. बल्कि उन्हें शार्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीद्वारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

पद और आयु का विवरण

विज्ञापन संख्या पद नाम पद संख्या आयु सीमा
CRPD/SCO/2020-21/19 SME क्रेडिट एनालिस्ट 20 25 से 35 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/18 प्रोडक्ट मैनेजर 06 35 वर्ष
मैनेजर (डाटा एनालिस्ट) 02 40 वर्ष
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग) 01 35 वर्ष
CRPD/SCO-STU/2020-21/17 फैकल्टी, SBIL, कोलकाता 03 28 से 55 वर्ष
CRPD/ SCO/ 2020-21/ 11 सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल रिलेशन्स) 02 35 वर्ष
सीनियर एग्जिक्यूटिव (एनालिटिक्स) 02 35 वर्ष
सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग) 02 35 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/09 बैंकिंग सुपरवाइजरी स्पेशलिस्ट 01 62 वर्ष
मैनेजर- एनीटाइम चैनल 01 37 वर्ष
CRPD/ SCO/ 2020-21/ 06 डिप्टी मैनेजर (IS औडिट) 08 35 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/4 वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) 01 50 वर्ष
चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचुएशन टीम) 03 42 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) 03 35 वर्ष
CRPD/SCO-WEALTH/2020-21/3 हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च) 01 35 से 50 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस और डाटा एनालिटिक्स) 01 30 से 40 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) 01 25 से 35 वर्ष
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर 09 28 से 40 वर्ष
प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) 01 25 से 40 वर्ष
रिलेशनशिप मैनेजर 48 23 से 35 वर्ष
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) 03 28 से 40 वर्ष

चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रति वर्ष की सीटीसी

1. हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 80 लाख से 99.62 लाख प्रति वर्ष

2. सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)- 25 लाख से 50 लाख प्रति वर्ष

3. सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 7 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष

4. इंवेस्टमेंट ऑफिसर -12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

5. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

6 रिलेशनशिप मैनेजर – 6 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष

7. रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 10 लाख से 28 लाख प्रति वर्ष

8. वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)- 40 लाख से 43 लाख प्रति वर्ष

capture_062420020944.jpg

इन सभी पदों पर अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. हालांकि, न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तय की गई है.

इस भर्ती के लिए एसबीआई ने आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये निर्धारित किए हैं, जिनका भुगतान GEN/EWS & OBC वर्ग के उम्मीदवारों को करना होगा. वहीं, SC /ST / PWD वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

सभी पदों पर निकली भर्ती के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply