TikTok ने बनाया रिकॉर्ड, गूगल प्ले स्टोर पर एक अरब लोगों ने किया डाउनलोड
14 Apr 2020 ,
नई दिल्ली: चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस साल फरवरी में ही टिकटॉक के एक अरब यूजर हुए थे. खास बात ये है कि अब लॉकडाउन के बाद TikTok को ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है.
TikTok को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. देश में इसके यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है. TikTok के जरिए लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. यूजर्स TikTok पर फनी, क्रिएटिव वीडियो से एक दूसरे का एंटरटेनमेंट करते हैं.
Lockdown के बाद बढ़ी यूजर्स की संख्या
लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घरों पर हैं. ऐसे में टिकटोक एंटरटेनमेंट का बेहतरीन माध्यम है. इसलिए लॉकडाउन के बाद TikTok यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही व्हाट्सऐप और फेसबुक के यूजर भी बढ़े हैं.
VMate के यूजरबेस में भी हुआ इजाफा
TikTok के अलावा VMate वीडियो एप के यूजरबेस में भी वृद्धि देखने को मिली है. इस ऐप पर भी लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. सोशल मीडिया के इन तमाम ऐप्स को यूज करने वाले यूजर्स की उम्र 18 से 34 साल है.