Ujjain : मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई, पकड़े जाने पर 10 घंटे की जेल

मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 19 Nov 2020,

उज्जैन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उज्जैन प्रशासन गुरुवार से सख्ती शुरू करने वाला है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए गुरुवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को 10 घंटे की खुली जेल में रखा जाएगा।

 इसके अलावा भी उज्जैन प्रशासन द्वारा संक्रमण रोकथाम के लिए अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को आयोजित एक बैठक में कलेक्टर- एसपी ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार बृहस्पति भवन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरणों को लेकर समीक्षा की और कई निर्देश दिए हैं। साथ ही उज्जैन शहर के सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 19 नवंबर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए।
10 घंटे तक जेल में रखेंगे
इस अभियान में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को खुली जेल में 10 घंटे तक रखा जाए जा सकता है और जुर्माना अलग से लगाया जाएगा। ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो घर पर आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे हैं। उनसे होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि बीच-बीच में जाकर यह देखा जाए कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर से बाहर तो नहीं घूम रहा है। ऐसी स्थिति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध महामारी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह चुनौतीपूर्ण है और इस समय सभी काम छोड़कर कानून व्यवस्था एवं कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन में लगने की आवश्यकता है।
उज्जैन में यह है कोरोना की स्थिति
उज्जैन जिले में मंगलवार तक 3944 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से मंगलवार तक 3703 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है और 144 मरीज सक्रिय हैं। उज्जैन में मंगलवार को 29 दिन के बाद एक साथ एक ही दिन में 27 नए मरीज सामने आए हैं। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन चिंता में है।

Leave a Reply