March 24, 2025

आसमान छू रहे हैं ‘पद्मावत’ टिकट के दाम, 2400 तक पहुंची कीमत

0
padmaavat-ticket-rate-most-expensive-mplive.co.in

Updated: Jan 23, 2018

नई दिल्‍ली: ‘पद्मावती’ को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. हाल ही में कुछ सिनेमाघरों में इस फिल्‍म के विरोध में आग लगाने की खबरें भी आई हैं. लेकिन इस सब के बीच हम आपको एक चौंकाने वाली खबर दे रहे हैं. जी हां, इतने विरोध के बाद भी कई लोग हैं जो इस‍ फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस फिल्‍म की टिकटें अभी से धड़ल्‍ले से बिक रही हैं और दिल्‍ली के एक सिनेमाघर में तो इसके एक शो की टिकिट 2400 रुपये तक में बिकी है. सिर्फ ‘पद्मावत’ ही नहीं, ‘टाइगर जिंदा है’, संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म को लेकर फैन्‍स में काफी क्रेज है. पहली बार शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इस फिल्‍म में नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी के रूप में भयानक अवतार काफी तारीफें बटौर रहा है.

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोमवार को फिल्‍म के प्रदर्शन के विरोध में हापुड़ में एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की गई. हरियाणा में बीते कई दिनों से लगातार तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान में भी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. इससे पहले गुजरात की सिनेमा मालिकों की एसोसिएशन ने पूरे राज्‍य में इस फिल्‍म की रिलीज करने से मना कर दिया है.

वहीं मंगलवार को सिनेमा ऑनर ऐंड एक्‍ग्‍जीबिटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएईआई) ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर ‘पद्मावत’ दिखाने वाले सिनेमाघरों को जरूरी सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. इस एसोसिएशन ने सिनेमाघरों को भी यह हिदायत दी है कि वह सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजामों के बिना इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग न करें.

वहीं आज ‘पद्मावत’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच इस फिल्‍म की एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. जानकारी के अनुसार दीपिका पादुकोण यहां भारी सिक्‍योरिटी के बीच यहां पहुंचीं. मंगलवार को दोपहर में जब दीपिका यहां पहुंची तो मंदिर में पहले से ही काफी भीड़ थी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed