March 24, 2025

अभिनंदन की वापसी के लिए इमरान खान का धन्यवाद, अब हाफिज सईद और मसूद अजहर को भी सौंप दें- दिग्विजय सिंह

0
digvijay-imran-khan-mplive.co.in

Updated: 03 Mar 2019

इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वापस लौटाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि इमरान खान को अब “बहादुरी” दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी सरगनाओं को भारत के हवाले कर देना चाहिये.

दिग्विजय ने कहा, “मैं पाकिस्तान के माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बात के लिये बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छे पड़ोसी होने का नया रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी को हमें वापस लौटा दिया, लेकिन अब उन्हें बहादुरी दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर को भी हमें सौंप देना चाहिये.”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं के मंसूबे थे कि अभिनंदन की स्वदेश वापसी के एवज में हिंदुस्तान के साथ “सौदेबाजी” की जानी चाहिये थी. दिग्विजय ने कहा, “इस सौदेबाजी के बगैर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर को लौटाये जाने के कारण पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके देश में काफी बयानबाजी की गयी है.”

भारत को वायुसेना की कार्रवाई के प्रमाण दिखाने चाहिए-  दिग्विजय सिंह

राज्यसभा के सांसद ने एक सवाल पर कहा, “मैं पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की हालिया कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं. लेकिन खुले स्थान पर हुए किसी भी घटनाक्रम के बारे में सैटेलाइट तकनीकी के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं. लिहाजा अमेरिका की सरकार ने ओसामा बिन लादेन के बारे में जिस तरह विश्व के सामने सबूत पेश किये थे, (पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में) उस तरह का प्रमाण हमें (भारत सरकार) भी देने चाहिये.”

नरेंद्र मोदी जी से बड़ा झूठा व्यक्ति हमने अब तक नहीं देखा

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को कन्याकुमारी में कहा था कि मुंबई पर 26/11 आतंकी हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी. लेकिन, कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने इसमें अड़ंगा लगाया.” इस बारे में पूछे गये सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जवाब दिया, “मैं इतना ही कह सकता हूं कि श्री नरेंद्र मोदी जी से बड़ा झूठा व्यक्ति हमने अब तक नहीं देखा है.”

विपक्षी नेताओं की मानसिकता को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कथित तौर पर “प्रो-पाकिस्तानी” बताये जाने पर दिग्विजय ने कहा, “विजयवर्गीय का बयान मैं पिछले कुछ दिनों से पढ़ रहा हूं. वह मुझे भटके हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिये.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed