July 16, 2025

Arshad Nadeem: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने किया नदीम अरशद को इतनी बड़ी रकम देने का ऐलान

0
pakistan-punjab-government-reward-for-arshad-nadeem

अगस्त 10, 2024,

कराची:Arshad Nadeem gets such a huge reward: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पेरिस में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम के लिए 10 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी) की नकद पुरस्कार की घोषणा की है. नदीम को हालांकि कुछ महीने पहले ओलंपिक के लिए नया भाला खरीदने के लिए ‘क्राउड फंडिंग'(बड़ी संख्या में लोगों से धन जुटाना) की मदद लेनी पड़ी थी. मरियम ने यह भी कहा कि इस खिलाड़ी के नाम पर उनके गृहनगर खानेवाल में एक स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी.

नदीम को संसाधनों और सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान में इस तरह की समस्या का सामना लगभग सभी गैर-क्रिकेट खिलाड़ी को करना पड़ता है. राष्ट्रमंडल खेलों (2022) में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप (2023) में रजत पदक जीतने के बाद भी नदीम को पेरिस ओलंपिक से पहले एक नए भाले के लिए गुहार लगानी पड़ी. उनका पुराना भाला वर्षों के उपयोग के बाद खराब हो गया था.

शायद इसीलिए नदीम ने गुरुवार को पेरिस से अपने माता-पिता को पहला संदेश दिया कि वह अब अपने गांव में या उसके आसपास एथलीटों के लिए एक उचित अकादमी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उनके पिता मुहम्मद अरशद ने बताया, “हम उसे इतनी लोकप्रियता देने के लिए अल्लाह के शुक्रगुजार हैं. उसने उम्मीद जताई कि यह ओलंपिक स्वर्ण पदक अब ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक खेल अकादमी बनाने के उसके प्रयास में मदद करेगा.’

Commentsपाकिस्तान में कई वर्षों तक राष्ट्रीय एथलेटिक्स निकाय का नेतृत्व करने वाले जनरल (रिटायर) मुहम्मद अकरम साही को भरोसा है कि अरशद की उपलब्धि से देश में एथलेटिक्स की लोकप्रियता में इजाफा होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं कई और अरशद नदीम को पाकिस्तान के लिए पदक जीतते हुए देखना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘नीरज चोपड़ा जब उभरे तो उन्होंने भारत में गैर क्रिकेट खिलाड़ियों पर बड़ा प्रभाव डाला और उम्मीद है कि पाकिस्तान में भी ऐसा होगा.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *