पाकिस्तानी फैन ने गाया ‘जन गण मन’, सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा वीडियो
Jul 1, 2019,
बर्मिंघमः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के 38वें मैच में रविवार को इग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वहीं भारत की हार से जितने भारतीय फैन्स निराश हैं उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तानी फैन्स टीम इंडिया की इस हार से दुख पहुंचा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बर्मिंघम में इंग्लैंड की टीम हार जाती तो सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की दावेदार और मजबूत हो जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब पाकिस्तान को बचा हुआ अपना इकलौता मैच तो जीतना ही होगा और इसके साथ ही उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के हारने की दुआ करनी होगी.
रविवार 30 जून को बर्मिंघम में हुए भारत-इंग्लैंड मुकाबले में भी मैदान में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. मैदान में पाकिस्तानी फैन्स टीम इंडिया को चीयर करने के लिए आए थे. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी फैन द्वारा भारत का राष्ट्रगान गाने का वीडियो भी शेयर किया जाने लगा. नायला इनायत नाम के ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो भी शेयर किया गया. नायला ने लिखा, ‘आज सभी पाकिस्तानी भारतीय हैं….तव शुभ आशीष मांगे ‘
All Pakistanis are Indians today. तव शुभ आशीष माँगे #ENGVSIND pic.twitter.com/huPsqx0elK
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 30, 2019
हालांकि यह वीडियो कब का है और किसने शूट किया इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं. क्योंकि कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो एक साल पुराना है और वहीं कुछ लोग इसे भारत इंग्लैंड मैच के दौरान का बता रहे हैं.
सपाट पिच का फायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज: कोहली
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम सपाट पिच पर रनों का पीछा करने में पिछड़ गई. यहां चल रहे क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैण्ड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में भारत के पहली बार हार का स्वाद चखने पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने कहा कि विकेट सपाट था. हमें रन गति को तेज करना था लेकिन उन्होंने (इंग्लैंड) ने शानदार गेंदबाजी की. इंग्लैंड इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गया है. कोहली ने कहा कि अगर हम ठीक से बल्लेबाजी करते और गलत समय पर आउट नहीं होते तो परिणाम अलग हो सकता था.
हमारे पास जीतने का बेहतर मौका था. हम अपने विकेट लगातार गंवाते रहे और इससे बड़े स्कोर का पीछा करने में मदद नहीं मिली. धोनी की बैटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल में कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि धोनी गेंद को सीमा पार पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
कोहली ने कहा कि गेंद कुछ रुक कर आ रही थी, इसलिए आखिर में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था. हम अपना आकलन करेंगे और अगले मैच में सुधार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि विपक्षी टीम कहीं बेहतर खेली.