फलस्तीन जाने वाले पहले पीएम होंगे मोदी, फरवरी में दौरा
Updated: January 18, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को फलस्तीन जाएंगे. फलस्तीन की यात्रा करने वाले वे पहले भारतीय पीएम होंगे. बता दें कि फिलहाल पीएम इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेज़बानी में व्यस्त हैं. नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं.
पीएम मोदी की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे संदेश जाएगा कि फलस्तीन को लेकर भारत की विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं है. गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा येरुशलम को इज़राइल की आधिकारिक राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इसके खिलाफ वोट किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान से हेलीकॉप्टर से रामल्ला जाएंगे. रामल्लाह, येरुशलम से सिर्फ 8 किमी दूर है और यह फलस्तीन की वास्तविक प्रशासनिक राजधानी है.
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने इज़राइल की यात्रा की थी पर फलस्तीन नहीं गए थे. उस समय फलस्तीन में एक निराशा का भाव था. ऐसा माना जाने लगा था कि भारत फलस्तीन के प्रति अपनी विदेश नीति से भटक रहा है. पर पीएम मोदी की यह यात्रा और यूएन में येरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के खिलाफ वोटिंग यह दिखाती है कि फलस्तीन के प्रति बरसों पुरानी विदेश नीति में भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है. भले ही भारत व इज़राइल के बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं.