25 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 15 दिसंबर तक काम पूरा करने का आदेश दिया गया है. अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड भी जारी कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट से पहली उड़ान 10 जनवरी को शुरू हो सकती है और यह पहली उड़ान दिल्ली के लिए हो सकती है.

 

Leave a Reply