टेक्नोलॉजी क्रांति का फिर गवाह बनेगा भारत, पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Updated at : 01 Oct 2022

PM Narendra Modi WIll Launch 5G: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) करेंगे. यह भारत के लिए खास पल होगा और देश टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर जाएगा.

यह लॉन्चिंग भारतीय मोबाइल सम्मेलन (IMC) के छठे संस्करण में होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बार आईएमसी 2022 का आयोजन आज से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा और इसका विषय “न्यू डिजिटल यूनिवर्स” रहेगा.

क्या है आईएमसी आयोजन

यह सम्मेलन प्रमुख विचारकों, उद्यमियों, इनोवेटर्स और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने, इसके प्रसार से होने वाले अद्वितीय अवसरों पर विचार-विमर्श करने और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा.

5जी से कैसे बदलेगा भारत

भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है. 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क (5G Network) कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है. साथ ही अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है.

देश की अबतक की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं. इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो ने 87,946.93 करोड़ रुपये की बोली के साथ बेचे गए सभी स्पेक्ट्रम (Spectrum) का लगभग आधा हिस्सा हासिल किया है.

भारत के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी के समूह ने 400 मेगाहर्ट्ज के लिए 211.86 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इसका इस्तेमाल हालांकि, सार्वजनिक टेलीफोन सेवाओं के लिए नहीं किया जाता है. वहीं, दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 18,786.25 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदा है.

बदल जाएगी लोगों की जिंदगी

दूरसंचार कंपनियों के जल्द से जल्द 5जी सेवा चालू करने की तैयारियों में जुटने से भारत आने वाले वक्त में बेहतर डेटा स्पीड और रुकावट मुक्त वीडियो के लिए तैयार हो रहा है. इन सेवाओं के आने के बाद लोगों को स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर क्लाउड गेमिंग तक सब कुछ मिलेगा. यहां तक कि खरीदारी के दौरान ग्राहकों को एकदम नए तरह के अनुभव भी हो सकते हैं.

पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिये कुछ ही सेकंड में मोबाइल और अन्य उपकरणों पर उच्च-गुणवत्ता वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है. यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा. यह सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध उपकरणों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है. इसके जरिये 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स अनुभव और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है.

ऐसा रहेगा पूरे इवेंट का शेड्यूल

  • पीएम मोदी सुबह 10 बजे प्रगति मैदान पहुंचेंगे.
  • वह भारतीय मोबाइल सम्मेलन की एग्जिबिशन का रिबन काटेंगे और फिर इसका दौरा करेंगे.
  • सुबह 10:30 मोदी मंच पर पहुंचेंगे.
  • सबसे पहले केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वागत भाषण देंगे.
  • सुबह 10:35 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती इंटरप्राइजेज के चेयमैन सुनील भारती मित्तल और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला का संबोधन होगा.
  • सुबह 10:44 बजे पीएम भारतीय मोबाइल सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे.
  • सुबह 10:44 बजे पीएम 5जी सेवाओं को रिमोट बटन दबाकर लॉन्च करेंगे.
  • 10:47 बजे 3 टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के 5जी यूज केस का उद्घाटन होगा.
  • जियो यूज केस : पीएम महाराष्ट्र के रायगढ़ के Dnyanjyoti Savitribai public school के बच्चो के साथ बात करेंगे. इसमें महाराष्ट्र के सीएम भी मौजूद रहेंगे.
  • जियो यूज केस : पीएम गुजरात के गांधीनगर के Ropda primary school के बच्चों से बात करेंगे. गुजरात के सीएम मौजूद रहेंगे.
  • जियो यूज केस : पीएम ओडिशा के मयूरभंज SLS memorial school के बच्चों से बात करेंगे. ओडिशा के सीएम वर्चुअली जॉइन करेंगे.
  • वोडाफोन-आईडिया यूज केस : पीएम दिल्ली मेट्रो टनल द्वारका के वर्कर रिंकू से बात करेगे. दिल्ली के एलजी मौजूद रहेंगे.
  • भारती एयरटेल यूज केस : पीएम मोदी छात्र खुशी (यूपी के दनकौर) से होलोग्राम के जरिये बात करेंगे. वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.
  • पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह 11:10 बजे संबोधन शुरू होगा

Leave a Reply