औरंगजेब के आतंक का गवाह है श्रीनाथजी मंदिर, पहली बार पहुंचे PM मोदी
Updated on: May 10, 2023
राजसमंद: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री एक दिन के राजस्थान दौरे पर है जहां वह राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर में पहुंचे हैं. मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार श्रीनाथ जी मंदिर आए हैं. पीएम उदयपुर पहुंचने के बाद सीधे नाथद्वारा पहुंचे जहां मंदिर परिसर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और राजभोग झांकी के दर्शन किए. पीएम मोदी का नाथद्वारा दौरा चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है जहां पीएम के जरिए सूबे के मेवाड़ इलाके को साधकर बीजेपी चुनावी शंखनाद करने जा रही है.
दरअसल विश्व प्रसिद्ध नाथद्वारा के श्रीनाथ जी की राजस्थान के अलावा गुजरात में भी काफी मान्यता है. वहीं नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी की जिस मूर्ति का पीएम ने आज दर्शन किया वह हिंदूओं की आस्था का केंद्र है.
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनाथ जी मंदिर मुगल काल में हुए मंदिरों पर हुए कई अत्याचारों की दासता बयां करता है. मंदिर में श्रीनाथजी की मूर्ति मुगलकाल के दौरान औरंगजेब के हिंदू मंदिरों और मूर्तियां को तोड़ने की गवाह है. बता दें कि श्रीनाथजी मंदिर में फिलहाल कृष्ण बालरूप में 7 साल की अवस्था में विराजमान है जहां दिनभर अलग-अलग झांकी तैयार की जाती है.
राजा राणा राजसिंह ने दी थी औरंगजेब को चुनौती
मंदिर के इतिहास को लेकर बताया जाता है कि औरंगजेब के मंदिरों को तोड़ने के आदेश के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में बने श्रीनाथजी के मंदिर की मूर्ति को नुकसान होने से पहले ही वहां के पुजारी दामोदरदास बैरागी लेकर निकल गए और बैलगाड़ी की मदद से वह उदयपुर के नाथद्वारा पहुंचे.
मंदिर के पुजारी ने मेवाड़ के राजा राणा राजसिंह को श्रीनाथ जी का मंदिर बनवाने की अपील की. वहीं इसके बाद राणा राज सिंह ने औरंगजेब को श्रीनाथजी की मूर्ति को छूने तक की चुनौती दी थी. बता दें कि इसके बाद नाथद्वारा में ही श्रीनाथ जी का मंदिर बनाया गया.
मेवाड़ का चुनाव से शुभ कनेक्शन!
वहीं राजस्थान में कहा जाता है कि जिसने चुनावों में मेवाड़ को साध लिया सत्ता की चाबी उसके हाथ में ही जाती है. हालांकि पिछले चुनावों में जनता ने यह मिथक तोड़ा भी है. वहीं बीजेपी जब सत्ता से बाहर रहने के दौरान जब चुनावों में उतरती है तो नाथद्वारा की धरती पर बने तीर्थ स्थलों के जरिए ही चुनावी शंखनाद करती है. हालांकि राज्य के चुनावों में इस बार पीएम मोदी ही चेहरा है ऐसे में पीएम के जरिए बीजेपी ने आज चुनावी अभियान शुरू किया है.