MP Politics: चुनाव से पहले सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की तरफ बढ़ रही है मध्य प्रदेश की राजनीति
Updated at : 15 Apr 2023
Bhopal News: मध्य प्रदेश में विधानसभा (MP Assembly Election 2023) के चुनाव में भले ही अभी छह महीने से ज्यादा का वक्त हो मगर सियासत की राह तय होने लगी है. धीरे-धीरे यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की तरफ भी बढ़ रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijaya Singh) ने मुस्लिम समाज की आबादी कम होने का जिक्र किया, इस पर बीजेपी (BJP) उनपर हमलावर हो गई है.बीजेपी ने उनपर तुष्टीकरण की राजनीति करने और समाज को विभाजित करने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया है.
क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने
दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि बीजेपी और संघ जो प्रचार करती है कि देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वो सरासर झूठ,गलत और अप्रमाणित है,क्योंकि हिंदुओं की तुलना में अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या तेजी से घट रही है.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को सागर में जनगणना को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.उन्होंने जनगणना कराए जाने पर जोर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा,”जनगणना पर मेरा मानना है कि यह होनी चाहिए. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आधार पर इसके परिणाम सामने आने चाहिए. अभी तक केवल 2011 की जनगणना के परिणाम उपलब्ध हैं. इसके बाद के आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं. जनगणना आयोजित की जानी चाहिए.”
जाति आधारित जनगणना पर कांग्रेस का स्टैंड
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी,सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह नियम और कानून के अनुसार है. बिहार में जाति आधारित जनगणना के बारे में आगे पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ”जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए.”
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है.मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि चाहे कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह एक वर्ग को डराने का काम कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि मुस्लिमों की संख्या घट रही और कमलनाथ ने रोजा इफ्तार में कहा दंगे भड़क रहे हैं. मध्य प्रदेश शांति वाला राज्य है. चुनाव के समय कांग्रेस के एक नेता कह रहे हैं दंगे भड़क रहे हैं,दूसरे नेता कह रहे संख्या घट रही है,क्यों डराना चाहते हैं, क्या करना चाहते हैं,आपके इरादे क्या है. मुझे अजीब लगता है कि मध्य प्रदेश में इस तरह की चर्चाएं हो रही है जो सर्वथा शांति प्रदेश है और शांति का टापू है.