अप्रैल में दूसरी बार मध्‍य प्रदेश पहुंचेंगे पीएम मोदी, 4 लाख लोगों को सौंपेंगे घर

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्‍य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जरूरतमंद लोगों को जल्‍द रहने के लिए छत नसीब होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द ही उन्‍हें आवास सौंपेंगे. पीएम मोदी अप्रैल महीने में दूसरी बार मध्‍य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. वह रीवा पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास सौंपेंगे. पीएम मोदी रीवा में एक बड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अप्रैल महीने में प्रदेश का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह 1 अप्रैल को भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. भोपाल-दिल्‍ली के बीच सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन के चलने से यात्रा समय में बचत होगी. साथ ही लोग सुखद यात्रा का आनंद भी उठा रहे हैं.

Leave a Reply