27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 14 Jun 2023

MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को राज्य का दौरा करेंगे हैं. अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी का अगला दौरा भोपाल का होगा. पीएम मोदी 22 से 25 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे.

बताया गया कि प्रधानमंत्री, सरकारी कार्यक्रमों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी 27 जून यानी मंगलवार को भोपाल-जबलपुर वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा वह रोड शो भी कर सकते हैं. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बड़े सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. वह उसी दिन झाबुआ में आदिवासियों के सिकल सेल कार्यक्रम में भी जा सकते हैं.

साल 2018 में जीती कांग्रेस, 2020 की बगावत में बीजेपी ने बनाई सरकार
दीगर है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. फिलहाल राज्य में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. 230 सदस्सीय विधानसभा में फिलहाल 127 विधानसभा सदस्य भारतीय जनता पार्टी, 96 कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के 2, समाजवादी पार्टी का 1 और 4 निर्दल विधायक हैं.

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जिसके बाद राज्य में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनी. 15 साल बाद पार्टी ने राज्य में जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2020 में कांग्रेस नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई और कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद फिर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

उधर, कांग्रेस का दावा है कि वह इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है. बीते दिनों दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने दावा किया था कि पार्टी एमपी में 150 सीटें जीतेगी. इसके बाद कमलनाथ ने भी इस दावे पर सहमति जताई थी. वहीं इसके जवाब में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतेगी.

Leave a Reply